बागेश्वर, अगस्त 2 -- सोवन सिंह जीना की 116वीं जयंती चार अगस्त को एसएस जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में घूमधाम से मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में बागेश्वर के दो शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जीना जी अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। उनके चयन के पर जिले के लोगों ने खुशी जातई है। यह कार्यक्रम एसएस जीना विवि अल्मोड़ा के के गणित विभाग के कक्ष में संपन्न होगा l इस अवसर पर आगरा विवि से कुमाऊं विवि और एसएस जीना विवि तक के छात्र संघ अध्यक्ष व पदाधिकारियों एवं प्राध्यापकों सहित सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचेंगे। मुख्य विषय उत्तराखंड राज्य की अवधारणा 'गैरसैंण तब अब ओर कब साकार होगी विषय पर व्यापक चर्चा होगी। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं में उत्तम अंक अर्जित करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सार्वजनिक अभिनंदन कर उन्हें पुरस्कृत किया...