मथुरा, अगस्त 8 -- प्रदेश में मथुरा के केडी समेत दो नए निजी विश्वविद्यालयों के संचालन व एक निजी विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट की बैठक में इन तीन विश्वविद्यालयों के प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गई। आगामी विधानमंडल सत्र में इन तीनों विश्वविद्यालयों के लिए अध्यादेश लाया जाएगा। मथुरा के केडी विश्वविद्यालय व बाराबंकी के बोधिसत्व विश्वविद्यालय को संचालन प्राधिकार पत्र जारी करने को भी हरी झंडी दी गई है। मथुरा के निजी क्षेत्र के केडी विश्वविद्यालय के संचालन के लिए प्रायोजक संस्था राजीव मेमोरियल एकेडमिक वेलफेयर सोसाइटी इसका संचालन करेगी। यह छाता तहसील के अकबरपुर गांव में 23.31 एकड़ भूमि पर यह विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। ऐसे ही बाराबंकी में निजी क्षेत्र के बोधिसत्व विश्वविद्यालय को भी संचालन की अनुमति दी गई है। प्रायोजक...