मथुरा, दिसम्बर 25 -- गोल्डन क्रिकेट क्लब के स्व. रतिराम सरपंच की स्मृति में आयोजित 39वें अंतर्राज्यीय कोसी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच सम्पन्न हुआ। इसमें जयंत एकेडमी को केडी ट्रेवलर्स दिल्ली ने दो विकेट से हराया। शुभारंभ भगवत ठाकुर अजीजपुर वालों ने टॉस उछालकर किया। टॉस जीतकर केडी ट्रेवलर्स ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते जयंत एकेडमी ने 42 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए। बल्लेबाज साहिल दत्ता एवं प्रमोद चंदिला ने स्कोर संभाला तो पुछल्ले बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। उनकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। जबाब में केडी ट्रेवलर्स का पहला विकेट शून्य पर गिरा, लेकिन बाद में टीम ने पांच ओवर में दो विकेट पर 62 रन बनाए। अंतिम ओवरों में मुकाबला बेहद कांटे का रहा। केडी ट्रेवलर्स ने दो गेंद शेष रहते रोमांचक मैच दो व...