हल्द्वानी, अगस्त 11 -- हल्द्वानी। बारिश के दौरान 33 केवी लाइन में पेड की टहनी गिरने से सोमवार को केडी चौराहा बिजली घर से सप्लाई बंद हो गई। सुबह से हुई तेज बारिश के दौरान करीब 9 बजे टहनी टकराने से कमलुवागांजा पावर हाउस से केडी चौराहा बिजली घर तक आपूर्ति देने वाली लाइन की आपूर्ति बंद हो गई। इससे बिजलीघर के रामपुर रोड, बरेली रोड, आजाद नगर और गांधीनगर के फीडर बंद हो गए। इनसे जुडे क्षेत्रों में घंटों तक बिजली कटौती होने पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा। 11.30 बजे टहनी हटाए जाने के बाद आपूर्ति फिर से बहाल हो सकी। ऊर्जा निगम के ईई प्रदीप कुमार ने बताया की सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंच कर टहनी हटा कर समस्या का समाधान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...