हापुड़, सितम्बर 10 -- सिंभावली। हाईवे किनारे स्थित केडी कॉलेज की स्वास्थ्य एवं सफाई समिति ने फियोनिक्स मेडिकेयर और वेदांता नेत्रालय हॉस्पिटल हापुड़ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ प्रबंध समिति के सचिव संदीप कुमार बिसला, समिति सदस्य अमरपाल सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विजय गर्ग ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. वीरेश कुमार धन्नी के नेतृत्व में उनकी टीम ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में खून की जांच, हीमोग्लोबिन, शुगर, ईसीजी और नेत्र जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। करीब 130 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराकर इस निशुल्क जांच का लाभ उठाया। शिविर का सफल संयोजन समिति की संयोजिका प्रो. सुरभि मित्तल ने किया। वहीं, डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. शिवांगी सिंह औ...