अररिया, जुलाई 17 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज के कलावती महाविद्यालय में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा संचालित इग्नू सत्रांत परीक्षा सत्र जून-2025 इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र का इग्नू जांच टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम के सभी सदस्य गाड़ी से उतरते ही परीक्षाकक्ष में अचानक प्रवेश कर गये और एक-एक कर छात्र-छात्राओं का गहन जांच पड़ताल की। जांच टीम के सदस्यों ने बिजली पंखा, रौशनी, पेयजल एवं शौचालय की भी बारीकी से जांच किये। टीम का नेतृत्व क्षेत्रीय केंद्र, सहरसा के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ प्रवीण प्रयलंकर एवं सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ दीपक गोस्वामी कर रहे थे। इग्नू सत्रांत परीक्षा जून 2025 की परीक्षा 12 जून से शुरू हुई है। जो 19 जुलाई तक चलेगी। सम्पूर्ण परीक्षा के दौरान कला, वाणिज्य, विज्ञान, वोकेशनल...