बहराइच, नवम्बर 16 -- केडीसी ब्लू की तरफ से अली खान ने सर्वाधिक 78 बनाए बहराइच, संवाददाता। किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में केडीसी क्रिकेट अकादमी की ओर से अंडर 14 चैंपियंस लीग में रविवार को केडीसी ब्लू एवं केडीसी ऑरेंज के बीच मुकाबला खेला गया। केडीसी ब्लू के कप्तान अखंड श्रीवास्तव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 50 ओवरों के इस मुकाबले में 42वें ओवर में ऑल आउट होते हुए केडीसी ब्लू ने 269 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया। केडीसी ब्लू की तरफ से अली खान ने सर्वाधिक 78 एवं निर्भय मौर्य ने 20 रनों का योगदान दिया। केडीसी ऑरेंज की तरफ से आरव गुप्ता एवं कपिल उपाध्याय ने तीन-तीन तथा विनायक कश्यप ने दो विकेट लिए। 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केडीसी ऑरेंज की टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 25 ओवरों में 14...