बस्ती, दिसम्बर 2 -- बस्ती। जिले के बनकटी ब्लॉक के ग्राम खोरिया देईसांड़ निवासी डॉ. अभितोष उपाध्याय ने देश-विदेश में बस्ती का नाम रोशन किया है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, ब्रिटेन ने उन्हें गणित के क्षेत्र में विश्व की सबसे प्रतिष्ठित 'रामानुजन फेलोशिप' प्रदान की है। वर्तमान में डॉ. अभितोष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गोवा के गणित विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। डॉ. अभितोष की प्रारम्भिक शिक्षा-दीक्षा खलीलाबाद (संतकबीरनगर) के गन्ना विकास लघु माध्यमिक विद्यालय से हुई। कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली से पूरी की। इसके बाद किसान पीजी कॉलेज से एमएससी की डिग्री हासिल की। उच्च शिक्षा के लिए इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से गणित में पीएचडी पूरी की। पीएचडी के बाद उन्होंने प्रयागराज के हरिश्चन्द्र रिसर्च इंस्टीट्यूट, बेंगलुर...