बहराइच, मई 31 -- बहराइच। शिक्षा सत्र के समापन पर अंशकालिक शिक्षक संघ द्वारा महाविद्यालय में कर्मठता पूर्वक सेवाएं देने के लिए महाविद्यालय के तीन अंशकालिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद श्रीवास्तव तथा अध्यक्षता राजनीतिशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने की। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सत्यभूषण सिंह ने किया। इस अवसर पर अंशकालिक शिक्षकों सविता वर्मा,आकांक्षा रस्तोगी व दिनेश कुमार शुक्ल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आनंद कुमार पांडेय, राहुल शर्मा,शालिनी सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...