बहराइच, जून 18 -- बहराइच। किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्वायत्तशासी संस्था के आठ शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनकी कर्मठता के लिए सम्मानित किया गया। योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनको योगा मैट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ.एसपी सिंह थे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ.सत्यभूषण सिंह ने किया। मेजर ने कहा कि योग के जरिए स्वस्थ रहने का संदेश हर घर तक पहुंचना चाहिए। राघवेंद्र प्रताप सिंह, उमेश कुमार सिंह,राहुल शर्मा,अनूप कुमार शुक्ला, अजय त्रिपाठी, साधना सिंह,सविता वर्मा व आकांक्षा रस्तोगी को योगा मैट देकर सम्मानित किया गया। राजवंत सिंह,अमित सिंह राठौर,विशाल सेवा संस्थान के निदेशक विशाल कश्यप व प्रोफेसर धर्मवीर सिंह, पल्लवी वर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...