गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- गाजियाबाद। कविनगर स्थित केडीबी स्कूल में आयोजित निर्मल ज्योती बजाज फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन मेजबान केडीबी पब्लिक स्कूल ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। डीपीएसजी मेरठ रोड, डीएलएफ पब्लिक स्कूल एवं एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को अलग-अलग स्कूल टीमों के बीच 10 मैच खेले गए। पहले मैच में एसएसजी कान्वेंट स्कूल ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को 1-0 से हराकर जीत हासिल की। दूसरे मैच में डीएलएफ पब्लिक स्कूल ने डीपीएस एचआरआईटी को 2-1 से हराया। तीसरे मैच में लर्निंग ट्विस्ट द स्कूल ने सीएचएचपी पब्लिक स्कूल को 2-0 से मात दी। चौथे मैच में डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल ने भागीरथ पब्लिक स्कूल को 4-0 से हराया। पांचवा मैच केडीबी और लर्निंग ट्विस्ट स्कूल ...