कानपुर, दिसम्बर 25 -- फोटो 25 एकेबी 15 परिचय- अकबरपुर में बना केडीए का दफ्तर। कानपुर देहात, संवादाता। जिला मुख्यालय को शहर बनाने की जिम्मेदारी संभाले केडीए इकतीस साल बाद भी माती को शहर के रूप में विकसित नहीं कर सका। वहीं जिला मुख्यालय के शहरी रूप देने के लिए दस साल पहले भेजे गए माती विकास प्राधिकरण (एमडीए)के प्रस्ताव को शासन की मंजूरी नहीं मिल सकी। जबकि अकबरपुर व रनियां नगर पंचायतो के साथ ही 39 गांवों को जोड़कर बृहद नगर पालिका बनाने व औद्योगिक कॉरीडोर विकसित करने की योजना को भी तीन साल से शासन की हरी झंडी का इंतजार है। इससे माती के शहर बनाने व विकास का लोगों का सपना पूरा नहीं हो सका। ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए 25 अप्रैल 1981 को कानपुर नगर से दूसरी बार पृथक होकर जिला अस्तित्व में आया था।11 अप्रैल 1994को माती में जिला मुख्यालय बनाने के ...