कानपुर, जुलाई 16 -- केडीए में लंबे समय बाद प्रवर्तन और विक्रय से लेकर अभियंत्रण विभाग के अधिकांश जोनल अधिकारियों के पर कतर दिए गए हैं। शासन और प्रशासन में लगातार लोगों की फरियाद को टालने और फाइलों को लंबित रखने की शिकायतों के बाद केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को अभी तक निचले पायदान पर काम कर रहे अफसरों को जोनल प्रभारी बना दिया है। चारों विशेष कार्य अधिकारियों (ओएसडी) से जोन की जिम्मेदारी छीन ली गई है। केडीए उपाध्यक्ष द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अब प्रवर्तन जोन में किसी ओएसडी को नहीं रखा गया है। जोन एक नितिन भारद्वाज, दो संदीप मोदनवाल, जोन तीन अतुल कुमार राय और जोन चार प्रवीन शर्मा को सौंप दिया गया है। वहीं अभियंत्रण जोन एक का काम अमनदीप तिवारी, जोन दो मयंक यादव, जोन तीन कुमारी माधवी कुशवाहा और जोन चार का काम सुधांशु श्रीवास...