कानपुर, दिसम्बर 11 -- कानपुर विकास प्राधिकरण बोर्ड बैठक 18 दिसंबर को परिसर के सभागार में होगी। इस दौरान विभिन्न योजनाओं में केडीए के खाली पड़े छह हजार फ्लैटों को बेचने की योजना पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा न्यू कानपुर सिटी योजना विस्तार का भी प्रस्ताव पेश होगा। केडीए के ईडब्लूएस, 2 व 3 बीएचके फ्लैट 25 फीसदी धनराशि जमा करके ही लोग कब्जा ले सकेंगे। इसके लिए पहले से सहमति बनी है। 18 दिसंबर को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। केडीए इसके साथ ही पहली बार नीलामी में मिले भूखंड विवादित होने पर वैकल्पिक भूखंड देने की तैयारी करने जा रहा है ताकि सभी आवंटियों को प्लाटों का कब्जा देकर उन्हें मालिकाना हक दिया जा सके। इशसे किसी तरह का विवाद नहीं रहेगा। आवंटी को अपना प्लाट भी मिल जाएगा। इनकी रजिस्ट्री भी समय से होगी तो केडीए को राजस्व...