कानपुर, नवम्बर 26 -- शताब्दी नगर आवासीय योजना में माया बिल्डर्स ने यूं ही फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र नहीं लगाए बल्कि केडीए के तत्कालीन इंजीनियरों ने फर्म पर खूब कृपा बरसाई थी। शासन द्वारा कराई गई जांच में मामला उजागर होने के बाद जहां केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने माया बिल्डर्स को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है वहीं रिटायर्ड चीफ इंजीनियर (तत्कालीन अधिशासी अभियंता) आशु मित्तल और तत्कालीन अवर अभियंता अरुण शर्मा के खिलाफ विभागीय जांच की भी संस्तुति कर दी है। शासन को इस संबंध में कार्रवाई का पत्र भेज दिया गया है। शताब्दी नगर योजना में माया बिल्डर्स ने फायर फाइटिंग का टेंडर लिया था जो 10 करोड़ का था। इसमें फर्म ने यह दर्शाया कि उसने सरकारी विभागों के साथ मिलकर यह काम किया है जिसका उसे अनुभव है। इस संबंध में फर्म ने अनुभव प्रमाण पत्र भी लगाया। इसी ...