कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर दक्षिण। जूही थानाक्षेत्र के ओ-ब्लॉक सब्जी मंडी स्थित केडीए रेजीडेंसी अपार्टमेंट के पीछे सोमवार देर रात प्लास्टिक कबाड़ के ढेर में आग लग गई। आग की लपटें और फ्लैट में धुआं भरने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 2:30 बजे कबाड़ में आग लगने की सूचना किदवईनगर फायर स्टेशन को मिली थी। किदवई नगर फायर स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू हुआ। प्लास्टिक में लगी आग की विकरालता को देखते हुए मीरपुर और फजलगंज फायर स्टेशन से भी एक-एक गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसके बाद जाकर आग पर काबू पाया जा सका। कोई जनहानि नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...