खगडि़या, सितम्बर 27 -- गोगरी । एक संवाददाता मुंगेर विश्व विद्यालय के कुलसचिव से मिलकर केडीएस कॉलेज गोगरी की मूलभूत समस्याओ से उन्हें अवगत कराया। छात्र राजद अध्यक्ष अभिषेक आनंद ने कुलसचिव को बताया कि खगड़िया जिला के गोगरी अनुमंडल का एक मात्र उच्चतर शिक्षा का महाविद्यालय है जिसमे कई प्रखंडों के हजारों छात्र एवं छात्राएं पढ़ते है लेकिन कई मूलभूत समसस्यों से जूझ रहा है और विश्वविद्यालय द्वारा हमारी मांगो को ध्यान नहीं दे रही है। मूल समस्या है कि महाविद्यालय के सुरक्षाबल चादिवारी क्षतिग्रस्त है मरम्मती नही कराया जा रहा है। महाविद्यालय में क्लासरूम का काफी आभाव है। महाविद्यालय में छात्र एवं छात्रा कॉमन रूम की सुविधा नही है।महाविद्यालय में बंद पड़े प्रयोगशाला को चालू कराने, महाविद्यालय में अर्धनिर्मित छात्रावास का निर्माण कराने,महाविद्यालय में पुरु...