कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता केशवपुरम स्थित केडीएमए स्कूल के मैदान पर गुरुवार को 15वीं कानपुर नार्थ जोन इंटर स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें शहर के 16 स्कूल के 244 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में केडीएमए वर्ल्ड स्कूल विजेता बना। दूसरे स्थान पर डीपीएस आजाद नगर और तीसरे स्थान पर पं. दीनदयाल सनातन धर्म विद्यालय की टीम रही। वहीं, बालिका वर्ग में द चिंटल्स स्कूल कल्याणपुर की टीम विजेता बनी। विन्यास पब्लिक स्कूल की टीम दूसरे स्थान और एमआर जयपुरिया आजादनगर की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, रोहित अवस्थी, संजीत, बबीता अवस्थी, रिंकू सोनकर, साहिल गुप्ता, राहुल शर्मा, बनिता यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...