कानपुर, नवम्बर 15 -- रोवर्स क्लब को 21 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया चार विकेट लेने वाले अंकित राजपूत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना कानपुर, प्रमुख संवाददाता। तृतीय अजय शर्मा स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को फाइनल मैच खेला गया। पूर्व रणजी खिलाड़ी अंकित राजपूत की घातक गेंदबाजी के दम पर केडीएमए ने रोवर्स क्लब को 21 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। नौ रन देकर चार विकेट लेने वाले अंकित राजपूत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में केडीएमए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 125 रन बनाए। सुधांशु चौरसिया ने 24, प्रथम मिश्रा ने 23, शिवम दीक्षित ने 19 रन बनाए, तो गेंदबाजी में राहुल यादव ने तीन, अक्षय सैनी, अनमोल पांडे व सत्यम पांडे ने दो-दो विकेट और देवांश ने एक को आउट किया। लक्ष्य का पीछा ...