कानपुर, जुलाई 11 -- कानपुर। सिविल लाइंस स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में सीआईएससीई नार्थ जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हुई। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल और बिशप बेस्टकॉट स्कूल की ओर से हुई इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 के मुकाबले खेले गए। अंडर-14 में कार्तिक शुक्ला, अंडर-17 में ऋषिराज तिवारी व अंडर-19 में हन्नान अली विजेता बने। प्रतियोगिता में शुक्रवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-14 वर्ग में केडीएमए के कार्तिक शुक्ला ने सेठ आनंदराम जयपुरिया के अर्णव ओबेराय को पराजित कर खिताब जीता। अंडर-17 वर्ग में केडीएमए के ऋषिराज तिवारी ने अपने ही स्कूल के तुषार को हराकर खिताब जीता। अंडर-19 वर्ग में केडीएमए के हन्नान अली ने शीलिंग हाउस के आर्यावर्धन सिंह को पराजित कर चैम्पियन बने। प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय की प्र...