कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर। केडीएमए इंटरनेशनल का वार्षिकोत्सव करमांजलि 14 नवंबर को मनाया जाएगा। प्रेसवार्ता कर छात्रों ने बताया कि इस वर्ष रंग-बिरंगी लाइटों वाला लेजर शो के साथ विभिन्न प्रस्तुतियां होंगी। विद्यालय प्रांगण में लगभग तीन हजार लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था होगी। कार्यक्रम की थीम वेद संहिता होगी। कुल 500 बच्चे कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव प्रसारण होगा। वार्ता में अंशिका, तमन दीक्षित, श्रेष्ठ, माही कटियार व सक्षम शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...