रांची, मई 18 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल एनके एरिया के केडीएच परियोजना प्रबंधन ने रैयत विस्थापित मोर्चा के साथ परियोजना कार्यालय में बैठक की। बैठक में मोर्चा द्वारा दिए गए छह सूत्री मांगों पर चर्चा हुई। इसमें नेतो उरांव,सधवा भोगता, भूखला भोगता,बालक सिंह की जमीन पर कुछ गैर आदिवासी फर्जी कागज बना कर नौकरी लेने का प्रयास कर रहे हैं। उपायुक्त और उप-समाहर्त्ता ने उच्च स्तरीय जांच करवा कर मूल रैयतों को न्याय दिलाने,दुलार गंझू के खाता संख्या 15 का 19.74 एकड़ जमीन में 6.62 एकड़ का मुआवजा का भुगतान किया गया,पर शेष जमीन का अविलंब भुगतान करने, विश्रामपुर के मूल रैयतों द्वारा नौकरी पाने के लिए कागजात जमा किया गया है, उसे सत्यापन करा कर शीघ्र नौकरी दिया जाए ताकि परियोजना का विस्तारीकरण हो सके। केडीएच परियोजना में आर एंड आर पॉलिसी के तहत रैयत विस्थ...