रांची, मई 12 -- खलारी, प्रतिनिधि। डकरा स्थित केडीएच ट्रांसपोर्टिंग रोड पर जलजमाव की गंभीर समस्या इन दिनों राहगीरों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के बीच इस सड़क से गुजरने वाले दोपहिया, चारपहिया और छोटे वाहन चालकों को रोजाना खतरे का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इस जल जमाव के कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी लगातार बनी हुई है। निकासी की व्यवस्था नहीं, मानसून में और बढ़ेगी मुसीबत: ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि पिछले कई महीनों से लगातार बनी हुई है। सड़क पर जमा पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण हल्की बारिश के बाद भी सड़क पर जल जमाव हो जाता है। आने वाले मानसून में यह स्थिति और विकराल हो सकती है, जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो सकता है। सीसीएल कर्मी और ग्रामीण सबसे ज...