कानपुर, दिसम्बर 11 -- कानपुर। कानपुर डायबिटीज एसोसिएशन की ओर से 10वां केडीएकॉन-2025 शनिवार से होगा। कैंट के एक रिजॉर्ट में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में देशभर के 800 मधुमेह विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसके अलावा 100 आहार विशेषज्ञ भी टिप्स देंगे। अलग-अलग मेडिकल कॉलेज के छात्र शोध पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। एसोसिएशन की डॉ नंदिनी रस्तोगी, डॉ. ब्रजमोहन ने बताया कि सम्मेलन में दो प्रमुख कार्यशालाएं भी होंगी। लखनऊ, गुरुग्राम, धनबाद, मुंबई, नागपुर के अलावा यूके से डॉ. सैम्यून सेड समेत कई शहरों के विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। डॉ. विपिन श्रीवास्तव, डॉ. प्रीति आहूजा, डॉ. भास्कर गांगुली, डॉ. रितेश चौधरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...