गिरडीह, दिसम्बर 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा के केपी ऑडिटोरियम में 20 दिसंबर को पंडित रघुनाथ तलेगांवकर फाउण्डेशन ट्रस्ट एवं संगीत कला केन्द्र, आगरा की ओर से आयोजित 61वें निनाद फेस्टिवल में झारखंड रत्न केडिया बंधु पंडित मोरमुकुट केडिया और पंडित मनोज केडिया को संगीत नक्षत्र की उपाधि से विभूषित किया गया है। केडिया बंधु को यह सम्मान संगीत साधना एवं लगातार 50 वर्षों से एक साथ सितार और सरोद की जुगलबंदी के लिए दिया गया। मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अनिल वर्मा एवं प्रबंध न्यासी व सचिव प्रतिभा केशव तलेगांवकर मौजूद थे। केडिया बंधु को इसके पहले इसी वर्ष जुलाई में भी वियतनाम में भारत-वियतनाम कल्चरल रिलेशन के अंतर्गत एक्सिलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया था। देश-विदेशों में केडिया बंधु को अनेकों अवॉर्ड एवं सम...