गिरडीह, नवम्बर 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचम्बा स्थित केडिया धर्मशाला की जमीन पर पीएम आवास मामले में पीएमओ से हुई शिकायत के बाद राज्य और जिला प्रशासन की नींद खुल गई है। इसी कवायद में अपर समाहर्ता को दी गई जांच रिपोर्ट में अंचलाधिकारी, गिरिडीह ने पुनः केडिया धर्मशाला की जमीन पर ही पचम्बा के नीरज पांडे पिता नुनू पांडेय और दिनेश पांडेय पिता परमानंद पांडेय द्वारा प्रधानमंत्री आवास बना लिए जाने का स्पष्ट जिक्र है। ज्ञातव्य है कि इसके पहले भी 2020 और 2023 में भी सीओ, गिरिडीह ने उपायुक्त, गिरिडीह को सौंपी अपनी रिपोर्ट में भी इस आरोप की पुष्टि की थी, लेकिन विभिन्न कानूनी दांव पेंच की बात कहकर दोषी लाभुक कार्रवाई से बचते रहे हैं। पर इस बार ऐसा लगता है जैसे फिर से जांच में सारे तथ्य उजागर होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई तय है। नगर निगम इस मामले में...