लातेहार, दिसम्बर 12 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। केड़ पिकेट स्थित बंगलाटोला आंगनबाड़ी केंद्र बदहाल स्थिति से गुजर रहा है। भवन की दीवारों में बड़े-बड़े दरारें पड़ गई हैं और छत से लगातार मलबा गिर रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार केंद्र की हालत इतनी खराब है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसी बीच जर्जर भवन के परिसर में छत से गिरने वाले पानी को निकालने के लिए सोखता निर्माण शुरू किए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई है। उनका कहना है कि जब पूरा भवन ही उपयोग योग्य नहीं रह गया है, तब सोखता निर्माण पर पैसा खर्च करना समझ से परे है। ग्रामीण इसे विभागीय उदासीनता और सरकारी धन के अनावश्यक अपव्यय का उदाहरण बता रहे हैं। गौरतलब है कि केंद्र में मौजूद चापाकल लंबे समय से खराब है और बच्चों के पीने के पानी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। इसके बावजूद विभाग वास्तव...