कोडरमा, नवम्बर 5 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। बांझेडीह स्थित कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (केटीपीएस) में काम के दौरान बुधवार की सुबह हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल कर्मी की इलाज के दौरान रांची में मौत हो गई। मृतक की पहचान सिंगारडीह निवासी 35 वर्षीय प्रकाश यादव के रूप में की गई है। वे प्लांट के कोयला रैक प्वाइंट पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी की बोगियों को अलग करते समय अचानक हादसा हो गया, जिसमें प्रकाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सहकर्मियों की मदद से उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया, जहां देर शाम उनकी मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव सिंगारडीह नहीं पहुंचा था। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों और सहकर्...