कोडरमा, जून 13 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। डीवीसी कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (केटीपीएस) के बाहर विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया। आंदोलन की अगुवाई राजू साव ने की, संचालन सांसद प्रतिनिधि मनोज साव एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष रामदेव मोदी ने संयुक्त रूप से किया। धरने में शामिल विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि केटीपीएस प्लांट प्रबंधन स्थानीय लोगों को नजरअंदाज कर बाहरी लोगों को रोजगार दे रहा है। उन्होंने सरकार के नियमानुसार लैंड लूजरों को 75% रोजगार देने की मांग उठाई। "जमीन हमारी, प्रदूषण हमारी नियति और रोजगार बाहरी लोगों को यह नहीं चलेगा। विधायक ने यह भी कहा कि प्लांट के आसपास की सड़कें जर्जर, पेयजल संकट, शिक्षा व्यवस्था बदहाल और सिंचाई सुविधाएं नदारद हैं। प्लांट से तब तक कोई फायदा नहीं जब तक स्थानीय...