कोडरमा, सितम्बर 24 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। डीवीसी केटीपीएस में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत "स्वच्छता ही सेवा" थीम पर बैठक और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डीवीसी कर्मियों और सीआईएसएफ जवानों के आश्रित बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर 40 से अधिक बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से स्वच्छ भारत का संदेश दिया। प्रतिभागियों को आयु वर्ग के आधार पर दो समूहों में विभाजित किया गया था। समूह एक में नर्सरी से कक्षा पांच और समूह दो में कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र थे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के मूल्यों को विकसित करना तथा उन्हें स्वच्छ, हरित और प्रगतिशील भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करना था। इस आयोजन का समन्वय प्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती दीपिन्ती जायसवाल ने किया। अंत में टीम डीवीसी केटीपीएस क...