कोडरमा, अगस्त 30 -- जयनगर। कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस की शुरुआत हुई। इसके तहत सीआईएसएफ और डीवीसी अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीवीसी ने 20 ओवर में 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीआईएसएफ ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन बनाकर 3 विकेट से जीत दर्ज की और ट्रॉफी अपने नाम कर ली। उद्घाटन केटीपीएस के सीजीएम सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने किया। मौके पर सीआईएसएफ और डीवीसी के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...