कोडरमा, नवम्बर 24 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । डीवीसी केटीपीएस बांझेडीह में सोमवार को एक्टू और एटक के संयुक्त नेतृत्व में श्रमिकों की बैठक हुई। बैठक एडीएम बिल्डिंग के समीप झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें श्रमिकों के हितों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा 21 नवंबर से लागू किए गए चार नए श्रम कोड श्रमिक विरोधी व कॉरपोरेट हितैषी हैं। इन कानूनों के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 26 को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। इसी के मद्देनजर तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। निर्णय लिया गया कि डीवीसी केटीपीएस बांझेडीह के मजदूर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के इस आह्वान के समर्थन में 26 नवंबर को मैन गेट के सामने सुबह 8 बज...