कोडरमा, दिसम्बर 5 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। रासायनिक आपदा निवारण दिवस पर शुक्रवार को डीवीसी केटीपीएस के तकनीकी भवन में रासायनिक सुरक्षा एवं स्वनियंत्रित श्वसन उपकरण के उपयोग पर विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (रसायन) अश्विनी शिट और अग्नि विभाग, केटीपीएस के मुकेश कुमार द्वारा किया गया। दोनों विशेषज्ञों ने रासायनिक जोखिमों से निपटने, सुरक्षा उपायों और आपात स्थिति में उपकरण के प्रभावी उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल समन्वयन कार्यपालक (सुरक्षा) भोला बर्मन ने किया, जबकि कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक), सुरक्षा मुजाहिद राजा ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर नवीन कुमार ने कहा कि रासायनिक जोखिमों की रोकथाम और सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर ...