कोडरमा, सितम्बर 29 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। सेवा सप्ताह पखवाड़ा के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने रेडक्रॉस सोसाइटी ऑफ़ कोडरमा के सहयोग से रविवार को केटीपीएस बांझेडीह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर 30 यूनिट स्वैच्छिक रक्त संग्रह किया गया। शिविर में केटीपीएस महाप्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर, सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट दीपेंद्र सिंह, सहायक कमांडेंट कुलदीप कुमार कुकरेती, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत कुमार बरनवाल, सचिव गौतम पाल, प्रेरणा शाखा मंडल (एक) की सहायक मंत्री श्रिया केडिया, अध्यक्ष सारिका लड्डा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष बरनवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए नियमित रक्तदान की अपील की। प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्डा ने कहा कि नवरात्रि में मातृशक्ति ने रक्तदान कर सच्ची...