कोडरमा, अगस्त 17 -- जयनगर। केटीपीएस परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का नेतृत्व डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज ठाकुर ने किया। ध्वजारोहण के उपरांत सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट दिपेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी, वहीं जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आकर्षक लोक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। मौके पर डीजीएम एचआर सुखमय नायक, अरुण दत्ता, सब्याची मंडल, आलोक कुमार, लक्ष्मीकांत मंडल, मनोज कुमार, सीएसआर सहायक प्रबंधक कुलदीप राम, इंस्पेक्टर सतीश कुमार, कुमार दिवाकर, कृष्णकांत, सुनील कुमार समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मी व उनके परिजन उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...