कोडरमा, अक्टूबर 14 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन के महाप्रबंधक मनोज ठाकुर से सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के एक प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की। बैठक में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे की अगुवाई में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी। बैठक में मुख्य रूप से यह निर्णय लिया गया कि विस्थापित परिवारों को, जिनकी जमीन प्लांट के अंदर चली गई है, नौकरी में 75% प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, केटीपीएस से चंदवारा तक रिजेक्शन पदार्थ के परिवहन से हो रहे प्रदूषण पर रोक लगाने की बात भी हुई, क्योंकि इससे आसपास के इलाके में जनता काफी प्रभावित हो रही थी। मेडिकल सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था और पूर्व निर्धारित सहमति के अनुसार मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई। झामुमो का 32 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बारी-बारी से इलाके की समस्या...