मथुरा, नवम्बर 8 -- श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसके साथ केजेएस प्रभारी ने मारपीट की। साथियों ने उसे अचेतावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सुरक्षा ने मामले की जांच सीओ केजेएस से कराई है। बताते चलें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल पांच नवंबर की शाम बेहोश हो गया। आरोप है कि उसके साथ केजेएस प्रभारी ने मारपीट की। बताते हैं कि राकेश को बेहोशी की हालत में साथियों ने मथुरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। प्राथमिक उपचार के बाद साथी सिपाही को केजेएस लेकर गये। वहां एक बार फिर उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे आगरा ले गये। वहां उसे भर्ती न करने पर साथी उसे मथुरा लेकर आये और एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार चल रहा है। ड्यूटी प...