मैनपुरी, सितम्बर 16 -- शहर के सेंट मेरीज स्कूल के कचहरी रोड स्थित केजी सेक्शन में हिंदी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कक्षा नर्सरी व केजी एक में सेक्शन वाइज हिंदी कविता प्रतियोगिता हुई थी जिसमें नर्सरी में देवांश शाक्य ने प्रथम, आर्यन पाल ने द्वितीय व भुवी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। केजी-1 ए में प्रिंस कुमार ने प्रथम, अनंत प्रताप ने द्वितीय व अत्री ने तृतीय स्थान पाया। केजी-1 बी में लव कुमार ने प्रथम, आहना ने द्वितीय, इजहान अली ने तृतीय, केजी-1 सी में वानी में प्रथम, सिद्धार्थ राजपूत ने द्वितीय व हिमानी ने तृतीय स्थान पाया। केजी-2 में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में केजी-2 सी की यशिका ने प्रथम, अथर्व द्वितीय, केजी-2 बी की तेजस्वनी राजपूत ने तृतीय स्थान पाया। प्रधानाचार्या मनोरमा ने सभी विजेता विद्यार्थि...