नवादा, अगस्त 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल-गया रेलखंड की ट्रेनों में अब कोच की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। अब आठ या दस की जगह पांच अधिक कोच लगा कर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने कवायद तेज कर दी गयी है। इस तरह ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाए जाने से सामान्यत: 10 की जगह 15 कोच के साथ ट्रेन चलेगी और यात्रियों को आवाजाही में सहूलियत मिलेगी। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेनों में कोच की सुविधा बढ़ने से भीड़भाड़ की समस्या का समाधान निकल आएगा। यह विस्तार 15 अगस्त के बाद से लागू किए जाने की संभावना है। किऊल-गया रेलखंड का दोहरीकरण और विद्युतीकरण हो जाने के बाद से ट्रेनों के परिचालन में व्यापक सुधार हुआ है। इसके बाद से यह माना जा रहा है कि यात्रियों की आवाजाही इस रेलखंड पर बढ़ी है। यात्रियों की संख्या धीरे-धी...