रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सिडकुल रुद्रपुर में उत्तराखंड के उद्योग सचिव के साथ उद्योग प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई। इसमें मंडी शुल्क, श्रम कानून, पर्यटन नीति और छोटे उद्योगों से संबंधित नई मांगें उठाई गईं। बैठक में यूपी की तुलना में उत्तराखंड में शुल्क कम करने, सीधे सब्सिडी, संविदा श्रम और छोटे उद्योगों के नियमों में बदलाव की चर्चा हुई। उत्तराखंड गढ़वाल एवं कुमाऊं चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को सिडकुल रुद्रपुर में उत्तराखंड के उद्योग सचिव विनय शंकर पांडे के साथ बैठक की। बैठक में केजीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अशोक बंसल ने यूपी में मंडी शुल्क घटाकर 1.5 प्रतिशत किए जाने का जिक्र किया, जबकि उत्तराखंड में यह 2.5 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि यूपी में नई कृषि आधारित उद्योगों को मंडी शुल्क से छूट दी गई है...