काशीपुर, जुलाई 13 -- काशीपुर, संवाददाता। कुमाऊं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केजीसीसीआई) की बैठक में उद्योगों के सम्मुख आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। उद्योगपतियों से समस्याओं के निस्तारण के लिए सुझाव भी मांगे गए। शनिवार की शाम बाजपुर रोड स्थित एक होटल में केजीसीसीआई की बैठक हुई। उद्यमियों ने उद्योगों में हो रहे पावर कट, महुआखेड़ागंज के औद्योगिक आस्थानों में सड़कों एवं नालियों का निर्माण और स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था, पुराने उद्योगों को सीडा से नक्शे पास न होने के कारण अग्निशमन विभाग से एनओसी न मिलना, उद्योगों के मंडी लाइसेंसों का नवीनीकरण न होना समेत कई विषयों पर चर्चा की। काशी विश्वनाथ स्टील्स प्रालि के प्रबंध निदेशक देवेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि कभी-कभी समस्या का स्पष्टीकरण न होने के कारण भी उसके समाधान में समय लग जाता...