घाटशिला, जून 5 -- पोटका। प्रखंड के पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पोटका की छात्राओं ने आर्ट्स संकाय की 12 वीं परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े। विद्यालय से आर्ट्स संकाय में कुल 51 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें प्रथम श्रेणी से 50 तथा द्वितीय श्रेणी से 1 छात्रा उत्तीर्ण हुई। इस प्रकार विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा । छात्रा बेजे सरदार 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की टापर बनीं । विद्यालय में द्वितीय स्थान आयनामनी सरदार (87.6) तथा तृतीय स्थान सीमा सरदार (87.2) को मिला। वार्डन रुमा हलधर तथा शिक्षक भीमसेन पुरान ने सफल छात्राओं को शुभकामना देते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...