साहिबगंज, मई 9 -- साहिबगंज। जिला के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की एक रसोइया विभाग के आदेश को भी नहीं मान रही और मनमानी कर रही है। दरअसल, केजीबी राजमहल की रसोईया संगीता कुमारी के खिलाफ वहां के छात्राओं के कई अभिभावकों ने बीते साल अगस्त में कई प्रकार का आरोप लगाते शिकायत किया था। उक्त रसोइया पर खाना सही तरीके से नहीं पकाने, स्कूल से हमेशा गायब रहने, अधपका भोजन परोसने, खाद्य सामग्री की हेराफेरी करने सहित कई आरोप अभिभावकों ने लगाया था। जिसके बाद उक्त आरोपों की जांच डीएसई के निर्देश पर अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बरहेट आदि को दिया गया था। दोनों पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से विद्यालय का जांच किया गया और वहां की बच्चियों व अभिभावकों आदि से भी पूछताछ करते आरोपों को सही पाया था। जिसके बाद डीसी के नि...