देवघर, सितम्बर 14 -- पालोजोरी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से सटे कस्तूरबा गांधी प्लस टू स्कूल में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस गोष्ठी में विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह व प्रमुख उषा किरण मरांडी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। पीटीएम के माध्यम से स्कूल प्रबंधन के सदस्यों व मौजूद अभिभावकों ने स्कूल परिसर में कायम समस्याओं से विधायक प्रतिनिधि व राहुल सिंह व प्रमुख उषा किरण मरांडी को अवगत कराया । प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई कि स्कूल में पेयजल समस्या के साथ-साथ परिसर के अंदर कई सूखे पेड़ अवस्थित हैं, जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं। इसके अलावा वर्षो पूर्व बने अर्धनिर्मित स्कूल भवन भी जर्जर अवस्था में पहुंच गया है, जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है। साथ ही स्कूल प्रबंधन द्वारा बिजली समस्याओं से भी अवगत कराया गया। प्रबंधन और अभिभावकों क...