साहिबगंज, सितम्बर 22 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बरहड़वा में रविवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर एवं जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को एनीमिया नियंत्रण, प्रजनन व किशोर स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन, पोषण और व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा। शिविर का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार ने किया। उन्होंने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर एनीमिया जांच की तथा आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराईं। डॉ. कर्मकार ने संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वच्छता को स्वस्थ जीवन के लिए अनिवार्य बताया। मौके पर बैम दिनेश कुमार, सीएचओ कर्मिला मुर्मू, सीता लकड़ा, बीटीटी रास बिहारी, इं...