औरंगाबाद, जून 2 -- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप-4 व टाइप-1 को मिलाकर टाइप-3 बनाने की कवायद में शिक्षा विभाग जुटा है। कक्षा 6 से लेकर 12 तक की छात्राओं के लिए आवासीय व्यवस्था होगी। जिले में केजीबीवी टाइप-4 जम्होर और भरूब को टाइप-1 जम्होर और भरूब के साथ संविलियन का निर्णय लिया गया है तथा आवंटन भी टाइप-1 संस्थानों को हस्तांतरित कर दिया गया है। विभाग के इस निर्णय पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। जिले में पांच केजीबीवी टाइप-4 हैं, जिनमे सिरिस, जम्होर, भरूब, रफीगंज और मदनपुर के विद्यालय शामिल हैं। इनमें जम्होर और भरूब को टाइप-1 के साथ मिलाया गया। इन संस्थाओं के पास लाखों रुपये की लागत से निर्मित भवन, सामग्री और सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। संविलियन की जानकारी टाइप-4 के संचालकों और वार्डन को पहले नहीं दी गई। अप्रैल और मई का व्यय टाइप-4 के संचालकों...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.