जामताड़ा, नवम्बर 10 -- के०जी०बी०वी (कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय) जामताड़ा के सभागार में शनिवार को जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा के अवसर पर सामुदायिक वनभोज का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड सरकार के निर्देशानुसार 01 नवंबर से 15 नवंबर तक चल रहे जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा के तहत आयोजित किया गया। वनभोज कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक स्वाद से भरपूर कई व्यंजन तैयार किए। इसमें पकौड़ी, मुड़ी, चावल, दाल, घुंघनी, चटनी, पपीता, अनरसा, हलवा सहित कई प्रकार के स्वादिष्ट पकवान शामिल थे। वहीं विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रश्मि कुमारी ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से परंपरा और संस्कृति को सहेजने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में पिंकी झा, मंजू रानी, अनीता मरांडी, कविता, प्रियंका, र...