किशनगंज, जुलाई 4 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। भारत में महिलाओं की एक बड़ी संख्या सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित होती है, जो मानव पेपिलोमा वायरस के संक्रमण से उत्पन्न होता है। इस खतरनाक बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका एचपीवी का समय पर टीकाकरण है। किशनगंज जिले में एचपीवी वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से यह अभियान गंभीरता से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को प्रखंड पोठिया के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) छतरगाछ में किशोरियों को एचपीवी का टीका लगाया गया। टीकाकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन: कस्तूरबा गांधी विद्यालय छतरगाछ में आयोजित एचपीवी टीकाकरण शिविर में 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं को टीका लगाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने ...