घाटशिला, जून 12 -- गालूडीह। सघाटशिला प्रखंड के गालूडीह श्रेत्र स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय के द्वितीय टॉपर छात्रा तनीषा सीट आकांक्षा में चयनित हुई है। जल्द ही तनीषा आकांक्षा में मेडिकल पढ़ाई की कोचिंग के लिए नामांकन करेंगे, घाटशिला प्रखंड अंतर्गत काडाडूबा गांव निवासी टाली व्यवसाई बापी सीट के पुत्री है,जबकि मां पुष्पा सीट गृहिणी है, गुरुवार को तनीषा के अभिभावक विद्यालय पहुंचा थे। घाटशिला पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के मैट्रिक परीक्षा देने वाली 10 छात्रा दिसंबर माह में आकांक्षा में नामांकन के लिए परीक्षा दिया था,जिसमें तनीषा सीट सफल हुई है। तनीषा का आकांक्षा में चयन होने को लेकर विद्यालय में खुशी की माहौल है,वॉर्डन अंजनी कुमारी समेत अन्य शिक्षिकाओ ने तनीषा को शुभकामना दी...