लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतनमान सरकार ने पांच प्रतिशत बढ़ा दिया है। हालांकि शिक्षकों से लेकर कर्मचारियों तक ने नाम मात्र के इस वेतन वृद्धि का विरोध किया है। सभी संवर्गों के कर्मियों ने न्यूनतम वेतनमान दिए जाने की मांग की है। इस बीच पांच फ़ीसदी वेतन वृद्धि के बाद केजीबीवी के फुल टाइम टीचर का वेतनमान रुपये 24200 से बढ़कर 25410 हो जाएगा। वहीं पार्ट टाइम टीचर का वेतनमान 12181 रुपये से बढ़कर 12790 रुपये हो जाएगा। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड यानी पीएबी ने राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक कार्य योजना एवं बजट का जो प्रपोजल प्रस्तुत किया था, उसे मंजूरी दे दी है। इसके तहत बीते अप्रैल से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्...